Tuesday, 1 November 2011

क्विज कम्पीटीसन

पाठशाला में क्विज कम्पीटीसन का आयोजन किया गया I  इसमें तीन वर्गों में प्रतियोगिता करवाई  गयी I  पहले वर्ग में छठी से आठवीं तक के बच्चों ने भाग लिया, दूसरे वर्ग में नवीं दसवीं तथा तीसरे वर्ग में जमा एक एवं जमा दो के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया I